तेजस्वी मन

tejsavi man book

परिचय

तेजस्वी मन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की एक पुस्तक Ignited Minds का हिंदी अनुवाद है।

इस पुस्तक के ज़रिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने छात्रों के लिए एक ख़ाका तैयार किया है जो हर एक छात्र अपनी जीवन में शामिल कर के कामयाबी को पा सकते हैं।

इस पुस्तक के ज़रिए उन्होंने अपनी अपेक्षाए भी छात्रों के साथ साझा कीं हैं।

यह पुस्तक छात्रों को उनके जैसा बनने के लिए प्रेरित करता है।

सबसे अच्छी बात इस पुस्तक की ये है कि वे छात्रों को हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने का सन्देश देते हैं।

छात्रों को संदेश

वे छात्रों का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हैं कि लक्ष्य को प्राप्त करने के दौरान आने वाली समस्याएँ असल में उन लक्ष्यों का हीं एक हिस्सा हैं।

एक जो बड़ी गलती ज्यादातर छात्र करते है वह यह कि वे उन बाधाओं को अलग से देखते हैं।

इस पुस्तक के ज़रिये उन्होंने शिक्षकों को भी एक सन्देश दिया है कि उन्हें अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए क्योंकि एक समर्पित शिक्षक ही एक समर्पित छात्र का निर्माण कर सकता है।

उन्होंने भारत के सामने खड़ी चुनौतियों का भी जिक्र किया है और छात्रों को उनके निवारण के लिए प्रोत्साहित किया है।

एपीजे अब्दुल कलम ने अपनी पुस्तक इंडिया :2020 में जहाँ भारत को विकसित करने कुछ लक्ष्य बनाये है वहीं तेजस्वी मन में उन्होंने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ज़रूरी योग्यताओं के बारे में चर्चा की है।

किन्हे पढ़ना चाहिए

वैसे तो यह पुस्तक सभी छात्रों को समर्पित है लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि आज़ाद भारत में जन्म लेने वाले हर एक व्यक्ति को एक बार इस पुस्तक को पढ़ना चाहिए।

इस बात को समझने के लिए की अगर गुलामी के वक़्त अगर हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य स्वतंत्रता प्राप्त करने की थी तो आज़ादी के बाद हमारे लक्ष्य क्या होने चाहिए।

एक विकसित राष्ट्र बनाने का हमारा लक्ष्य किस तरह पूर्ण किया जा सकता है और उसके लिए नौजवानों के अपने अंदर किन किन खूबिओं को समाहित करना होगा।

खरीदें

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *